Gurugram News Network – KIA मोटर्स की डीलरशिप लेने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 26 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित से यह राशि अलग-अलग बहाने से जमा कराई गई। जो दस्तावेज पीड़ित को भेजे गए वह जांच में फर्जी पाए गए। इस पर उन्होंने सेक्टर-40 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-31 के रहने वाले राजेश कुल्हार ने बताया कि उन्होंने KIA मोटर्स की डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च किया था। यहां से उन्हें एक वैबसाइट के बारे में पता लगा। इस वैबसाइट के जरिए उन्होंने आवेदन कर दिया। इसके बाद उन्हें आराध्या अग्रवाल नामक युवती का फोन आया जिसने उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर करीब 2 लाख 65 हजार रुपए जमा कराए गए। इसके बाद उन्हें एक ईमेल भेजकर कंफर्मेशन दी गई।
बाद में उनसे लाइसेंस फीस, एनओसी फीस व सिक्योरिटी डिपोजिट के नाम पर करीब साढ़े 23 लाख रुपए और जमा कराए गए। इसके बाद उन्हें शक हो गया। आरोप है कि उन्हें इमेल भेजकर कुछ अन्य राशि जमा कराने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने ईमेल में भेजे गए दस्तावेजों की जांच कराई। जांच के दौरान यह डॉक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।