Gurugram News Network – जिला नगर योजनाकार (DTP) ने शहर में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए धराशाही कर दिया। वहीं, विभाग की दूसरी टीम ने रिहायशी मकानों का कमर्शियल उपयोग करने पर भी कार्रवाई की है। टीम ने 10 मकानों को नोटिस देने के बाद सील किया है।
जिला नगर योजनाकार मनीष यादव ने बताया कि गांव सराय अलावर्दी में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस कॉलोनी को विकसित करने के लिए बाउंड्री बनाने के साथ ही गेट भी लगा दिए गए थे। टीम ने भारी पुलिसबल की मौजूदगी में इस पर कार्रवाई की और अवैध कॉलोनी को मिट्टी में मिला दिया। कार्रवाई के दौरान जेई तकदीर सिंह, शुभम शर्मा मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जीएमडीए के इंजीनियर अजय सांगभवान मौजूद रहे।
वहीं, टीम ने वाटिका इंडिया नेक्स सोसाइटी में भी कार्रवाई की। यहां टीम को सूचना मिली थी कि रिहायशी मकानों में कमर्शियल गतिविधि की जा रही है। इस सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सूचना सही पाई गई। इस पर टीम ने मकान मालिकों को नोटिस दिया, लेकिन उनके द्वारा दिए गए जवाब से विभाग संतुष्ट नहीं था जिसके बाद टीम ने इन 10 मकानों को सील कर दिया है।