Gurugram News Network – अनाज की आड़ में शराब तस्करी करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों ने यह शराब जौ के कट्टों के नीचे छुपाई हुई थी। आरोपियों की पहचान बाड़मेर राजस्थान के रहने वाले गोवर्धन (ड्राइवर) और सोनीपत के रहने वाले नवीन (कंडक्टर) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा सेक्टर-31 के प्रभारी को सूचना मिली थी कि ट्रक में शराब तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने केएमपी पर जांच शुरू कर दी और कुछ ही देर में बादली-झज्जर की तरफ से आए एक ट्रक को रुकवाया। जांच करने के दौरान टीम ने जौ के कट्टों के पीछे 1055 पेटियां शराब बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह शराब अमृतसर से लेकर आया है और इसे बिहार लेकर जा रहे थे।
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि तस्करी की जा रही शराब की कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आखिर यह शराब किसने भेजी थी और यह खेप किसे दी जानी थी।