EPFO का इंफोर्समेंट ऑफिसर रिश्वत लेता साथी संग रंगेहाथ गिरफ्तार
Gurugram News Network – एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के एक ऑफिसर को साथी सहित एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी ने एक कंपनी का टैक्स कम करने की एवज में यह रकम ली थी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7ए व 7 के तहत कार्रवाई की गई है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता जितेंद्र ने बताया कि एक कंपनी ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि इंफोर्समेंट ऑफिसर मुनीष नारंग ने उनकी कंपनी का टैक्स कम करने की एवज में 10 लाख रुपए की मांग की थी। मुनीष के साथी ने 7 लाख रुपए में सौदा तय किया था। इस शिकायत पर एक टीम गठित की गई।
टीम गठित किए जाने के बाद कंपनी प्रबंधन को रुपए देकर भेजा गया ताकि रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ काबू किया जा सके। ब्यूरो के अधिकारियों ने प्रारंभिक तौर पर कार्रवाई करते हुए देर शाम को इंफोर्समेंट ऑफिसर मुनीष नारंग के साथी रवि को काबू किया था। जिसके बाद आज इंफोर्समेंट ऑफिसर मुनीष नारंग को काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
सोहना नगर परिषद का जेई रिश्वत लेता काबू
उधर, एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोहना नगर परिषद के जेई को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते काबू किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता जितेंद्र ने बताया कि सोहना में एक शमशान घाट का कार्य बंद था। इसे दोबारा शुरू कराने की एवज में जेई ओम प्रकाश ने ठेकेदार से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में आरोपी पहले एक लाख रुपए रिश्वत ले चुका है। आज जब वह डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था तो ब्यूरो की टीम ने उसे काबू कर लिया।