आप भी दूसरे को बात करने के लिए देते हो फोन तो हो जाओ सावधान
Gurugram News Network – यदि आप भी किसी मजबूर व्यक्ति की मदद करते हुए उसे अपना मोबाइल बात करने के लिए देते हो तो सावधान हो जाओ। यह व्यक्ति कोई मजबूर नहीं बल्कि मजबूर बनने का बहाना करके आपको चूना लगाने के लिए ही आया है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-37 थाना पुलिस ने दर्ज किया है जहां एक व्यक्ति को अपना फोन किसी दूसरे व्यक्ति को बात करने के लिए देना भारी पड़ गया। बात करते वक्त आरोपी पीड़ित का न केवल मोबाइल ले गया बल्कि उसके बैंक खाते को भी खाली कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हरि नगर निवासी राज कुमार शाह ने बताया कि वह पान-बीड़ी की दुकान चलाते हैं। 9 मई की शाम को वह अपनी दुकान पर थे कि उस वक्त एक युवक उनकी दुकान पर आया और मजबूरी बताते हुए एक इमरजेंसी कॉल करने के लिए कहा। मजबूरी समझते हुए राज कुमार ने उसे अपना मोबाइल दे दिया।
आरोप है कि व्यक्ति बात करते-करते थोड़ा दूर जाने लगा ओर उनकी दुकान पर ग्राहक आने के कारण वह मोबाइल पर बात कर रहे युवक पर ध्यान नहीं दे पाए। इसका फायदा उठाकर युवक उनका मोबाइल ले कर फरार हो गया। बाद में उन्होंने अपने मोबाइल की नई सिम जारी करवाई।नई सिम जारी होने के बाद उन्हें पता लगा कि उस युवक द्वारा उनके बैंक खाते से 71 हजार रुपए भी निकाल लिए हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।