द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, स्लैब गिरने से जेसीबी ऑपरेटर की मौत
Gurugram News Network- द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली क्षेत्र में निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा गिर गया जिसके कारण जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई। यह हादसा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर शिव मूर्ति के नजदीक हुआ। फ्लाइओवर बनाते वक्त जब स्लैब क्रेन के जरिए दो पिलरों के बीच लगाई जा रही थी तो अचानक यह स्लैब गिर गई। इसकी चपेट में जेसीबी ड्राइवर आ गया जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि दिल्ली-गुरुग्राम के बीच द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण NHAI द्वारा कराया जा रहा है। इसका गुरुग्राम क्षेत्र में निर्माण कार्य करीब 99 फीसदी पूरा हो चुका है, लेकिन दिल्ली के करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य जारी है। बुधवार सुबह दिल्ली एरिया में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर शिव मूर्ति के नजदीक जब स्लैब लगाई जा रही थी उस वक्त यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइट से सुपरवाइजर और एक मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ये हादसा कैसे और क्यों हुआ ? इसकी जांच की जा रही है।
द्वारका एक्सप्रेसवे पर यह कोई पहला हादसा नहीं है बल्कि इससे पहले भी गुरुग्राम के बजघेड़ा एरिया में इस तरह का हादसा हुआ था। इसमें लांचिंग मशीन से सेगमेंट लगाते वक्त यह मशीन सहित नीचे गिर गए थे। उस वक्त भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की थी। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में हुआ यह दूसरा बड़ा हादसा है।