Gurugram News Network – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठे लोगों को खदेड़ने के लिए एक बार फिर विभाग की टीम दल बल के साथ सेक्टर-110ए में पहुंच गई। यहां सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे लोगों ने टीम की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।
सेक्टर-110ए में कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर SDO सत्यनारायण को लगाया गया था। यहां टीम ने विभाग की जमीन पर कब्जा कर बैठे लोगों को खदेड़ते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। सत्यनारायण ने बताया कि विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने 4 झुग्गियों, 6 पक्के कमरों और 2 टीन शेड काे ध्वस्त कर दिया। इस दौरान जेई ललित ने कब्जा कर बैठे लोगों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने दोबारा यहां कब्जा किया तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
सत्यनारायण ने बताया कि टीम द्वारा कार्रवाई करने से पहले यहां मुनादी करा दी गई थी। वीरवार को जब टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो लोगों ने विराेध शुरू कर दिया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों को शांत कराया। इस कारण कुछ देर तक कार्रवाई रुकी रही। लोग जब विरोध करने से पीछे नहीं हट रहे थे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने लगी तो विरोध करने वाले मौके से हट गए जिसके बाद कार्रवाई को सुचारू रूप से चलाया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेंगी।