Gurugram News Network – शराब के नशे में धुत युवकों को कंपनी में जाने से राेकना सिक्योरिटी गार्ड व कंपनी के जीएम को भारी पड़ गया। युवकों ने पहले गाली गलौज की और बाद में सिक्योरिटी गार्ड सहित कंपनी के जीएम को पीटना शुरू कर दिया। कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने बचाव करते हुए इसकी सूचना भोंडसी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में घामड़ौज के रहने वाले अजय सिंह राघव ने बताया कि वह जेएमवी हुंडई कंपनी में जीएम है। 5 जून की शाम करीब पांच बजे वह अपनी कंपनी में था। इस दौरान एक व्यक्ति इनोवा गाड़ी लेकर आया और जबरन कंपनी में प्रवेश करने लगा। गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया तो युवक सिक्योरिटी गार्ड को गाली देने लगा। शोर सुनकर वह भी बाहर आए गए जिसके बाद युवक ने उन्हें भी गाली देनी शुरू कर दी और जबरन कंपनी में प्रवेश करने का प्रयास किया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी में प्रवेश करने से रोकने पर आरोपी ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी ने अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया और उन्होंने भी मारपीट की। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।