अपराधशहरहरियाणा

7 IAS, 136 HPS, 35 HCS अधिकारियों के ट्रांसफर, गुरुग्राम के 50 से ज़्यादा अधिकारियों के हुए तबादले

Gurugram News Network – हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 7 IAS, 35 HCS और 136 HPS अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से तबादले के आदेश दिए हैं। इन आदेशों में सबसे बड़ा बदलाव गुरुग्राम जिले में हुआ है। यहां थाने से लेकर आईआरबी, आरटीसी सहित एंटी करप्शन ब्यूरो, स्टेट क्राइम ब्रांच, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तक के अधिकारी एक साथ बदले गए हैं।

हरियाणा सरकार के चीफ सैक्रेटरी सुरेश कुमार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार प्रदेश के सात IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। वहीं, 35 HCS अधिकारियों के ट्रांसफर में गुरुग्राम से सुरेश कुमार सिंह-1 को एडिशनल फूड एंड सप्लाई डायरेक्टर के पद से डिविजनल कमिश्नर गुरुग्राम के ओएसडी के पद पर लगाया गया है। नगर निगम के एडिनल म्युनिसिपल कमिश्नर जयदीप कुमार को नगर निगम फरीदाबाद में सचिव लगाया गया है। संदीप अग्रवाल को भिवानी से बदलकर एसडीएम पटौदी लगाया गया है। एसडीएम पटौदी पटौदी संजीव कुमार को नगर निगम गुरुग्राम का जॉइंट कमिश्नर लगाया गया है। फरीदाबाद जिला परिषद की सीईओ सुमन भाखर को गुरुग्राम में HSVP की संपदा अधिकारी-2 लगाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी गुरुग्राम उदय सिंह को रेवाड़ी निगम कमिश्नर लगाया गया है।

वहीं, एडिशनल चीफ सैक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद जारी HPS ट्रांसफर आदेशों के अनुसार गुरुग्राम के एसीपी राजेंद्र सिंह को डबवाली भेजा गया है। एसटीएफ डीएसपी वरुण दहिया को स्पेशल टास्क फोर्स से ट्रांसफर कर एसीपी क्राइम लगाया गया है। वहीं, एसटीएफ के डीएसपी सुरेंद्र कुमार को नूंह डीएसपी लगाया गया है। एसटीएफ डीएसपी महेश कुमार को एसीपी फरीदाबाद लगाया गया है। स्टेट क्राइम ब्रांच के डीएसपी इंडीवर को एसटीएफ में भेजा गया है। वहीं, एसीपी क्राइम प्रीतपाल को डीएसपी एसटीएफ लगाया गया है। सीआईडी के डीएसपी अशोक कुमार को डीएसपी लोहारू लगाया गया है। सीआईडी के डीएसपी गोरख पाल को डीएसपी गन्नौर लगाया गया है। आईआरबी भोंडसी के डीएसपी कृष्ण कुमार को डीएसपी सीआईडी लगाया गया है।

बरवाला के डीएसपी रोहताश सिंह को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो का डीएसपी लगाया गया है। वहीं, हिसार के डीएसपी अभिमन्यू लोहान को एसीपी गुरुग्राम लगाया गया है। एंटी क्रप्शन ब्यूरो के डीएसपी गौरव शर्मा को डीएसपी बरवाला भेजा गया है। गुरुग्राम के एसीपी अशोक कुमार को चरखी दादरी, एंटी करप्शन ब्यूरो े डीएसपी राकेश कुमार को सांपला व नरेंद्र सिंह को पानीपत भेजा गया है। हिसार के डीएसपी शिव कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो में लगाया गया है। वहीं, रोहतक की डीएसपी सुशीला को एसीपी गुरुग्राम, रोहतक के डीएसपी महेश कुमार को स्टेट क्राइम ब्रांच, गुरुग्राम के एसीपी क्राइम को बहादुरगढ़, सोनीपत के एसीपी विपिन कादियान को स्टेट क्राइम ब्रांच, सोनीत के एसीपी आत्मा राम को स्टेट क्राइम ब्रांच, गुरुग्राम के एसीपी सोमबीर को सोनीपत, नूंह की डीएसपी ममता खरब को स्टेट क्राइम ब्रांच, पलवल के डीएसपी सत्येंद्र कुमार को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, स्टेट क्राइम ब्रांच के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को पंचकूला एसीपी, गुरुग्राम के एसीपी अभिलक्ष जोशी को जगाधरी डीएसपी, मधुबन के डीएसपी नवीन शर्मा को एसीपी क्राइम, आईआरबी मानेसर के डीएसपी विपिन कुमार अहलावत को एसीपी गुरुग्राम, फरीदाबाद के एसीपी सुरेंद्र श्योराण, सुखबीर सिंह को एसीपी गुरुग्राम लगाया गया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के एसीपी जयपाल को डीएसपी रेवाड़ी, सीआईडी के डीएसपी तरुण कुमार सैनी को कुरुक्षेत्र डीएसपी, करनाल डीएसपी मुकेश कुमार को एसीपी गुरुग्राम लगाया गया है। गुरुग्राम के एसीपी संजीव कुमार को डीएसपी रेवाड़ी, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी वीरेंद्र सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो राजेश कुमार को डीएसपी यमुना नगर लगाया गया है। स्टेट क्राइम ब्रांच के डीएसपी संदीप सिंह को करनाल डीएसपी, संदीप मोर को पलवल सिटी डीएसपी, आईआरबी भाेंडसी के डीएसपी जगबीर िसंह को आरआरबी सुनारिया भेजा गया है। वहीं, एचपीए के डीएसपी सुंदर सिंह को आईआरबी भोंडसी, मानेसर आईआरबी के डीएसपी सोनू नरवाल को अंबाला एचएपी, हिसार के डीएसपी दयानंद को आरटीसी भोंडसी, मधुबन के डीएसपी शमशेर सिंह को डीएसपी सीआईडी, आईआरबी भोंडसी के डीएसपी प्रदीप कुमार खत्री को मधुबन एचपीए और कुलदीप कुमार को पुलिस हैडक्वार्टर में लगाया गया है। आईआरबी भोंडसी के डीएसपी महावीर सिंह को डीएसपी एंटी करप्शन ब्यूरो, मानेसर आईआरबी के डीएसपी विकास कुमार को डीएसपी एचपीयू, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी जितेंद्र सिंह को डीएसपी नूंह, डीएसपी कमलजीत को एससीआरबी से एंटी करप्शन ब्यूरो, डीएसपी गौरव फोगाट को करनाल से आईआरबी भोंडसी लगाया गया है।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker