Gurugram News Network – Shaadi.com के जरिए महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो नॉर्थईस्ट की महिलाएं और चार नाइजीरियन शामिल है। आरोपियों की पहचान सैमुअल उबाका इग्वातु, एमैन्युअल चुकवुदी, अनिदेबे एमेका अलैक्स, ऑडिमनोबिफीटू आलोयसिस, वस्सोमिचोंन (महिला) व चंचमलियू पंमें (महिला) के रूप में हुई। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग लड़कियों से सोशल मीडिया खास तौर पर Shaadi.com पर बातचीत करते है और अपने आप परिचय एक बड़े अधिकारी, व्यापारी या डॉक्टर इत्यादि के रूप में कराते हुए उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनके साथ दोस्ती करते है। उसके बाद ये अपनी दोस्त महिला को इंप्रेस करने के लिए उनके लिए महंगे गिफ्ट, ज्वेलरी व विदेशी मुद्रा इत्यादि का पार्सल भेजने के लिए कहते है। उसके बाद इनके ही साथी कस्टम अधिकारी बनकर भेजे गए गिफ्ट को महिला (पीड़ित) तक पहुँचाने के लिए कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्जेज इत्यादि के नाम पर इनसे रुपए ट्रांसफर करवाकर ठगी करते है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाईल, 28 सिम, 4 लैपटॉप, 6 डेबिट कार्ड, 6 पेनड्राइव, 3 पासपोर्ट व नकदी बरामद की गई है। आरोपी 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी ने बताया कि उन्होंने गुरुग्राम के एक महिला को झांसे में लिया था और उस से ठगी करी थी। इसकी शिकायत जब सरवर थाना ईस्ट पुलिस को मिली तो उन्होंने 13 मार्च को केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।