Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस ने बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति पर फायरिंग कर उससे रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान सलीम के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन हथियार बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।
पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-31 की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ सदर थाना एरिया में मौजूद है। इस पर टीम ने उसे काबू कर पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ दहशत फैलाने के लिए बिल्डिंग मेटीरियल सप्लाई करने वाले पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही इसके साथियाें को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन यह फरार चल रहा था जिसके कारण पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कई संगीन अपराधों में शामिल है। वर्ष 2019 में हुए गैंगस्टर अशोक राठी की हत्या में भी आरोपी शामिल रहा है। इस मामले में वह गिरफ्तार हो गया था और जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने बिल्डिंग मैटीरियल सप्लाई करने वाले से रंगदारी मांगी थी।