Gurugram News Network – सोहना की फ्रेंडस कॉलोनी में वीरवार दोपहर को आग लगने की घटना हुई है। इस घटना में एक सिलेंडर भी फट गया, लेकिन गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। आग लगने से झुग्गियों के सामान के साथ-साथ इनमें रखे मजदूरों के रुपए भी जलकर राख हो गए।
दमकल अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि सोहना की फ्रेंड्स कॉलोनी की झुग्गियों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग के कारण एक सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर करीब एक घंटे में काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि इन झुग्गियों में मजदूर रहते हैं। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त इनमें एक भी व्यक्ति नहीं था जबकि झुग्गियों में बच्चे खेल रहे थे। इनमें से तीन बच्चे तो भाग गए, लेकिन तीन को लोगों ने दमकल के पहुंचने से पहले ही बचा लिया। मजदूरों ने बताया कि उन्होंने अपने गांव जाने के लिए कुछ रूपए जोड़े हुए थे जोकि उनकी झुग्गियों में रखे थे वह भी जल गए। करीब 15 हजार रुपए इस आग में जलने का अनुमान है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए हैं।