Gurugram News Network – ब्रिटिश पेट्रोलियम के उत्पाद खरीदने और उसमें निवेश के बाद अच्छी आय प्राप्त करने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के चार सदस्यों को साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान शलेश कुमार, तुषार कोहली, विनोद कुमार भसीन व राम कुमार रमन के रूप में हुई। आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 लाख 26 हजार रुपये नकद, 4 मोबाइल, 1 लैपटॉप व 01 डोंगल बरामद किए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये लोगों को ब्रिटिश पेट्रोलियम कम्पनी के उत्पाद खरीदने का झांसा देकर लोगों को अपने विश्वास में लेते है और इसके द्वारा तैयार की गई BP PLC ऐप के माध्यम से रुपए निवेश करने व 1 महीने में 3 हजार रुपए के बदले 30 हजार रुपए रिटर्न देने का प्रलोभन देते थे। उसके बाद लोगों से ये UPI के माध्यम से अपने बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करवा लेते है। लोगों द्वारा निवेश किए गए रुपयों को ये ATM व अन्य फंड ट्रांसफर से निकाल लेते थे।
उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर 2022 को ईमेल के जरिए साइबर थाना ईस्ट पुलिस को 24 वर्षीय युवती ने शिकायत दी थी कि उन्हें कम समय में बहुत अच्छा मुनाफा दिलाने का प्रलोभन देकर एक व्यक्ति ने BP PLC नामक कम्पनी की मोबाइल ऐप में उनसे करीब 2 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया। इस ग्रुप में पहले ही करीब 800 लोग जुड़े हुए थे। उसने विश्वास करके उक्त कंपनी के उत्पाद खरीदने के नाम पर रुपए निवेश कर दिए। कुछ समय बाद इसने जब अपने निवेश किए हुए रुपए वापस लेने के लिए आवेदन डाला तो उसके आवेदन का कोई जवाब नही मिला। जब इसने ग्रुप एडमिन से अपने रुपए वापस मांगे तो उसने इसको धमकी देते हुए अन्य प्रकार से ब्लैकमेल करने करने लगा। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।