Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल मुख्यालय, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर की टीमों ने आमजन के गुम हुए 276 मोबाईल फोन को ढूंढ कर उनके असल मालिकों को लौटाए हैं। यह मोबाइल पिछले दो महीने की मशक्कत के बाद बरामद किए गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। शुक्रवार को एसीपी प्रीतपाल ने इन मोबाइल को उनके असल मालिकों को वापस लौटाया है। अपने गुम हुए मोबाइल पाकर इनके मालिकों ने गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने जनवरी से अब तक 477 गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके असल मालिकों तक पहुंचाए हैं जिनकी अनुमानित कीमत 88 लाख रुपए है। इसके अलावा साल 2022 में भी पुलिस ने 700 मोबाइल ढूंढकर उनके असल मालिकों तक पहुंचाए थे जिनकी कीमत सवा करोड़ रुपए थी।
गुरुग्राम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें सड़क पर कोई मोबाइल मिलता है तो वह नजदीकी थाने में इसे जमा कराएं ताकि गुरुग्राम पुलिस उस मोबाइल को उनके असल मालिकों तक पहुंचा सके। पाया हुआ मोबाइल किसी अपराध में संलिप्त हो सकता है अतः लोग सड़क पर मिले हुए फोन को अपने पास रखकर किसी आपराधिक कार्य का हिस्सा न बने।