Gurugram News Network – गर्मी की शुरूआत होते ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। शुक्रवार सुबह गुरुग्राम में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटना हुई है। एक घटना में बस जलकर राख हो गई जबकि दूसरी घटना में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर सेफ्टी ऑफिसर ललित यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक निजी ट्रेवल्स की बस कंपनी कर्मचारियों को लेकर मानेसर जा रही थी। जब बस मानेसर के पास रामपुरा फ्लाईओवर के पास पहुंची तो अचानक उसमें धुआं निकलने लगा। जैसे ही बस में मौजूद कंपनी कर्मचारी बस से नीचे उतरे वैसे ही बस आग की लपटों में घिर गई और हाइवे पर जाम लग गया। जहां से भी लोगों ने आग लगी देखी वहीं से इसकी वीडियो बनाने लगे। सूचना मिलते ही मानेसर से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
उधर, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे बहरामपुर की ओकिनावा कंपनी के गोदाम की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक का सामान व बैटरी होने के कारण आग तेजी से फैल गई जिसे काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लग गया। इस घटना में गोदाम में रखा सामान न केवल जल गया बल्कि बैट्रियां भी ब्लास्ट हो गई। सूचना मिलते ही जिले के हर दमकल केंद्र से गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इन दोनों ही घटनाओं में आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।