Gurugram News Network – अदालत के आदेश के बाद गांव नाथूपुर में की जा रही तोड़फोड़ कार्रवाई को रुकवाना पूर्व पार्षद को भारी पड़ गया। नगर निगम के अधिकारियों ने पूर्व पार्षद समेत अन्य के खिलाफ डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर निगम के जेई रितेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि नगर निगम की जमीन को लेकर एक मामला अदालत में विचाराधीन था। इस मामले में फैसला आने के बाद निगम की टीम गांव नाथूपुर में अपनी जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंची थी।
इस दौरान पूर्व पार्षद सुंदर, भोला उर्फ शवि, राम निवास, कर्मबीर व अन्य ने भीड़ एकत्र कर ली और हंगामा करना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ कार्रवाई को रुकवा दिया। निगम अधिकारियों द्वारा वीडियोग्राफी कराई गई और डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।