इंसान नहीं अब बाइक किडनेप करने लगे बदमाश, छोड़ने की ऐवज में मांगने लगे फिरौती
Gurugram News Network- पुलिस के वाहन चोरों पर कसते शिकंजे ने अब बाइक चोरी के ट्रेंड को बदल दिया है। यह चोर अब बाइक चोरी करने की बजाय किडनेप करने लगे हैं। पहले यह लोग बाइक ले जाते हैं और बाद में बाइक मालिक को फोन कर उसकी फोटो व वीडियो भेजकर रुपयों की मांग करते हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-10 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में धर्म कॉलोनी निवोसी धर्मदेव यादव ने बताया कि वह 14 मार्च की दोपहर को अपनी बाइक से सेक्टर-10ए मार्केट में बंधन बैंक गया था। यहां उनकी बाइक चोरी हो गई थी। इस बारे में उन्होंने सेक्टर-10 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। केस दर्ज कराने के बाद शाम को उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आई जिसने कहा कि उसकी चोरी हुई बाइक उनके कब्जे में है। यदि बाइक वापस चाहिए तो 12 हजार रुपए देने होंगे। इस पर धर्मदेव ने फोन करने वाले से बाइक का प्रूफ मांगा तो आरोपियों ने उन्हें बाइक की फोटो और वीडियो भेज दी। इसके साथ ही आरोपियों ने यह रुपए ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट की डिटेल भी भेजी।
धर्मदेव ने सेक्टर-10 थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हो सकता है कि कुछ लोग बाइक चोरी की आड़ में फ्रॉड भी कर रहे हों। मामले की जांच के बाद ही असलियत सामने आएगी।