Gurugram News Network – यदि आपको भी आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए फोन आया है तो सावधान हो जाओ। यह कॉल किसी सरकारी विभाग के अधिकारी ने नहीं बल्कि शातिर ठगों ने की है, जो आपको झांसे में लेकर ओटीपी पूछकर खाते से रुपए निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना मानेसर पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव खंडेवला के रहने वाले सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें 9 फरवरी को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत उनके रुपए आए हैं जो कि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने हैं। इसके लिए उनके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजे जाने की बात कही।
सतीश ने पुलिस को बताया कि ओटीपी बताते ही उनके बैंक खाते से तीन ट्रांजेक्शन हुई जिसके जरिए उनके बैंक से करीब एक लाख रुपए निकल गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।