Gurugram News Network – अपराध शाखा सिकंदरपुर की टीम ने वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य काबू किए हैं। आरोपियों की पहचान नूंह के रहने वाले अनीश उर्फ इन्दु व निशार अहमद के रूप में हुई। आरोपियों पर तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। इसमें से 20 मामले गुरुग्राम में ही दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से 9 दोपहियां वाहन व एक इको गाड़ी बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी वाहनों को चाेरी करने के बाद नूंह ले जाते थे और यहां पर उन्हें बेच देते थे।
एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि सिकंदरपुर को सूचना मिली थी कि राजीव चौक पर दो वाहन चोर घूम रहे हैं जो वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर टीम ने उन्हें नाकाबंदी कर काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह गुरुग्राम से 20 वाहन चोरी कर चुके हैं।
इसके अलावा वह फरीदाबाद, दिल्ली, अलवर समेत अन्य राज्यों व जिलों में सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अब तक वह तीन दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 8 मोटरसाईकिलें, 1 स्कूटी व 1 ईको वैन सहित कुल 10 वाहन बरामद किए हैं।