Gurugram News Network – तलाक के केस में महिला के अदालत में बयान दर्ज कराने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाली प्रोटेक्शन ऑफिसर को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार शाम को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने प्रोटेक्शन ऑफिसर मीना कुमारी को जांच के लिए कार्यालय बुलाया था जहां उसे जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि मई महीने में मोलाहेडा की रहने वाली निशा यादव ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत देकर बताया था कि उसका अदालत में अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा है। इस मामले में प्रोटेक्शन ऑफिसर मीना कुमारी ने अदालत में उसके बयान दर्ज कराने थे। यह बयान दर्ज कराने की आवाज में मीना कुमारी ने पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग महिला ने विजिलेंस ब्यूरो को पेश की थी जिस पर जांच करने के बाद मंगलवार शाम को मीना कुमारी को विजिलेंस कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। जांच के दौरान इंस्पेक्टर मीनाक्षी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।