Gurugram News Network – जिम से चप्पल चोरी करने का विवाद इतना पनपा कि वह मारपीट में बदल गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बिलासपुर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सिधरावली के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि उनकी बाबा दुधारी मंदिर के पास जिम है। इस जिम में एक महीने पहले रोहित ने जॉइन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब एक महीने पहले रोहित जिम में आने वाले एक अन्य युवक विक्की की चप्पल चोरी करके ले गया था। अब रोहित उसी चप्पल को पहनकर जिम आया था। इस पर उन्होंने रोहित को टोक दिया।
आरोप है कि इस बात पर रोहित बिफर गया और पहले गोली मारने की धमकी दी और बाद में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्थर से उस पर हमला कर जबड़ा तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।