Gurugram News Network – जेनपेक्ट चौक के पास स्विफ्ट से आए तीन बदमाशों ने टैम्पो चालक व हेल्पर को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने धुएं से उनकी कार खराब होने की बात कहकर टैम्पो ड्राइवर और हेल्पर को अपनी कार में बैठा लिया और उनका टैम्पो, मोबाइल छीन लिए। कुछ दूर जाकर आरोपियों ने उन्हें गाड़ी से बाहर उतार दिया और फरार हो गए। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पश्चिम बंगाल के रहने वाले मोहम्मद रुहुल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गुरुग्राम की सांची इंटरप्राइजेज में बतौर टैम्पो ड्राइवर है। 5 अक्टूबर को वह टाटा ऐस टैम्पो लेकर कंपनी का सामान सप्लाई करने गया था। रास्ते में से उसने अपने हेल्पर कलाम को लेना था। इसके लिए वह जेनपेक्ट चौक की तरफ गया। यहां उसके टैम्पो से धुआं निकलता देखकर वह सड़क किनारे रुक गया और उसका हेल्पर कलाम भी मौके पर आ गया। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार आकर उनके पास रुकी जिसमें से तीन युवक उतर आए और उन्हें पकड़ लिया। तीनों ने टैम्पो से निकल रहे धुएं के कारण उनकी कार खराब होने की बात कही। तभी एक युवक उनके टैम्पो में ड्राइवर सीट पर बैठ गया और टैम्पो लेकर जाने की बात कहने लगा।
इस पर उसने सांची इंटरप्राइजेज के मालिक संजय से उनकी बात कराई जिन्होंने उनकी कार में हुए नुकसान की भरपाई ड्राइवर द्वारा मौके पर ही किए जाने की बात कही। आरोप है कि जैसे ही उन्होंने फोन काटा वैसे ही आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया और जबरन अपनी कार में बैठा लिया। उनके मोबाइल छीन लिए और उन्हें फरीदाबाद रोड की तरफ ले गए। खुशबू चौक पर उन्होंने ड्राइवर को उतार दिया जबकि कुछ दूरी पर हेल्पर को भी छोड़ दिया जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए। वापस आकर उन्होंने अपने टैम्पो को देखा, लेकिन नहीं मिला। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।