Gurugram News Network – जमीन के विवाद में अपने ही पिता की हत्या कर शव केएमपी के पास फेंके जाने का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने जब गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। 18 सितंबर को शव मिलने के बाद आईएमटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
पुलिस के मुताबिक, 18 सितंबर को पुलिस को केएमपी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस को संजीव नामक एक व्यक्ति ने बताया था कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह अपनी गाड़ी से बांस चौक पर KMP के साथ कच्चे रास्ते से जा रहा था। रास्ते में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था, जिसके सिर, मुँह व गर्दन पर चोट लगी हुई थी। व्यक्ति के शरीर पर गाड़ी चढ़ने के भी निशान मिले। शव को देखने से यह भी प्रतीत हो रहा था कि किसी ने हत्या कर शव फेंका है। इस पर पुलिस ने हत्या कर शव खुर्दबुर्द करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी राकेश के रूप में हुई थी।
पुलिस ने जांच के दौरान मृतक राकेश के बेटे अनुज को वीरवार रात को गांव नवादा से काबू कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि इसके दादा ने इसकी जमीन में से कुछ हिस्सा इसकी बुआ के नाम कर दिया था, जिसके कारण यह अपने पिता व अपनी बुआ से द्वेषभाव रखता था। यह गुरुग्राम में टैक्सी चलाने का काम करता है और इसने एक कार लीज पर ले रखी है। 17 सितंबर की रात को अनुज अपने पिता राकेश को भिवाड़ी छोड़ने जा रहा था। रास्ते में राकेश ने शराब का सेवन किया और इन दोनों (बाप-बेटे) की आपस में जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया।
झगड़े के दौरान अनुज ने अपने पिता के साथ मारपीट की व उस पर गाड़ी चढ़ा दी तथा उसके बाद पाना से उसकी गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद भी अनुज ने मृतक राकेश के सिर पर गाड़ी का पिछला टायर चढ़ा दिया व वहां से गाड़ी लेकर भाग गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अनुज का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है तथा यह जेल में भी रहा है। इसने 8वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की है तथा 3 साल से गुरुग्राम में रह रहा था। इसके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पूछताछ की जा रही है।