फर्जी पुलिस वालों ने सूडान निवासियों से की ठगी
Gurugram News Network – सूडान से गुरुग्राम में इलाज के लिए आए एक व्यक्ति को फर्जी पुलिस वालों ने जांच के नाम पर रोक लिया। पासपोर्ट और वीजा चेक करने के दौरान आरोपी ने उनके पास मौजूद डॉलर व दिरहम चोरी कर लिए और फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सूडान निवासी मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि वह इलाज के लिए मेदांता अस्पताल आए हुए हैं और फिलहाल सेक्टर 38 के हुमिन बर्ड गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं। 3 सितंबर की रात को जब वह मेदांता अस्पताल के पास से गुजर रहे थे तो कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। रोकने वाले लोगों ने उन्हें स्वयं को पुलिसकर्मी बताया और पासपोर्ट और वीजा चेक करने के लिए मांगे। पासपोर्ट और वीजा चेक कराने के दौरान आरोपी ने उनका बैग ले लिया और जांच के दौरान उनके पर्स में मौजूद 20 हजार रुपए, 300 यूएस डॉलर व 800 दिरहम चोरी कर लिए।
वारदात के बाद आरोपियों ने उन्हें बैग लौटा दिया और मौके से फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद जब उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें नकदी गायब मिली जिसके बाद दोनों ने गेस्ट हाउस संचालक की मदद से सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।