झगड़े में बीच बचाव करना ऑटो चालक को पड़ा भारी
Gurugram News Network – यदि आप भी दो लोगों के झगड़े में बीच बचाव कराने जाते हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि उनका झगड़ा आपके सिर हो जाए। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-14 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
राजीव नगर वेस्ट के रहने वाले मंगल सिंह उर्फ राजू ने बताया कि वह 27 जुलाई की रात को अपने दोस्त मोहित के साथ गली नंबर 1 राजीव नगर ईस्ट में खड़े थे। इस दौरान दिनेश मौके पर आया और मोहित के साथ रुपयों के विवाद में मारपीट करने लगा। इस दौरान राजू ने उनका बीच बचाव कराया और वहां से कुछ दूरी पर जाकर सड़क किनारे बैठ गए।
राजू ने पुलिस को बताया कि कुछ देर बाद दिनेश अपने एक अन्य साथी राकेश के साथ मौके पर आया और उसे डंडों व लोहे की रॉड से पीटने लगा। इस दौरान मोहित मौके से भाग गया। दोनों ने मिलकर राजू को बुरी तरह से जख्मी कर दिया और फरार हो गए। लोगों ने राजू को अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सोमवार देर शाम राजू के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।