Gurugram News Network – आप एक ऐसे शहर में रहते हैं जो हरियाणा में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देता है, आप यहां पर बुनियादी सुविधा के लिए तड़पते रह जाएंगे लेकिन सरकारी विभाग के कानो पर जूं तक नहीं रेंगेगी । पिछले चार दिनों से गुरुग्राम में पानी की मास्टर लाइन फटी हुई है लेकिन नगर निगम उसके ठीक करने का नाम नहीं ले रहा है । पीने के पानी की मेन लाइन फटने की वजह से गुरुग्राम के राजेन्द्रा पार्क इलाके में चार दिनों से पानी की भारी किल्लत हो रखी है । पिछले चार दिनों से राजेन्द्रा पार्क निवासियों को पीने के पानी के जद्दोजहद करनी पड़ रही है । गुरुग्राम न्यूज़ के कई दर्शकों ने शिकायत करके बताया कि कोई भी अधिकारी उनकी इस समस्या को सुनने को तैयार नहीं है । पानी ना आने की वजह से राजेन्द्रा पार्क निवासियों का भीषण गर्मी में बुरा हाल हो रखा है ।
गुरुग्राम न्यूज़ दर्शक राजेन्द्रा पार्क निवासी सुमन प्रकाश ने बताया कि पिछले चार दिनों से इलाके में पानी की बहुत किल्लत हो रखी है जिसकी वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इलाके में रहने वाले लोग जैसे तैसे पीने के पानी का इंतजाम कर रहें है । संबंधित विभाग में फोन करते है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । अंकित भारत का कहना है कि रविवार शाम से ही इलाके में पानी आना बंद हो गया था लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पानी नहीं आया है । अधिकारियों को फोन करने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से राजेन्द्रा पार्क में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो रखा है । एरिया में रहने वाले लोग जैसे तैसे टैंकर से पानी मंगाकर गुजारा कर रहें हैं ।
जानकारी मिली है कि राजेन्द्रा पार्क इलाके में जिस पाइप लाइन से पानी सप्लाई होता है वो पाइप लाइन द्वारका एक्सप्रेसवे के पास धनवापुर में फट गई है जिसकी वजह से राजेन्द्रा पार्क में पानी की आपूर्ति ठप हुई है । गुरुग्राम नगर निगम में यहां के निवासी हर साल प्रॉपर्टी टैक्स देते हैं बावजूद इसके नगर निगम द्वारा निवासियों को बुनियादी सुविधाएं तक ठीक तरह से नहीं दी जा रही हैं । ये मास्टर लाइन गुरुग्राम नगर निगम के अंतर्गत आती है लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी गुरुग्राम नगर निगम ने अभी तक पाइप लाइन को ठीक नहीं कराया है ।
गुरुग्राम नगर निगम की ढुलमुल रवैये के चलते ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ दिनों तक राजेन्द्रा पार्क निवासियों को इसी तरह पानी आपूर्ति के बिना ही गुजारने पडेंगे । सूत्रों से जानकारी मिली है कि नगर निगम ने जीएमडीए से पाइप लाइन को रिपेयर कराने के लिए कर्मचारियों की मांग की थी लेकिन जब जीएमडीए के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो नगर निगम के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिसकी वजह से अभी तक पाइप लाइन का रिपेयरिंग का काम अभी तक अटका हुआ है ।