Sohna Road पर महंगा होगा सफर, Elevated Flyover शुरु होते ही बढेंगे टोल रेट
Gurugram News Network – सोहना रोड़ पर बन रहा Elevated Flyover आने वाली एक जुलाई को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा । सोहना रोड़ पर सफर करने वालों की जेब पर ये फ्लाइओवर भारी पड़ने वाला है । क्योंकि एलिवेटेड फ्लाइओवर शुरु होते ही टोल की दरों में भी इजाफा किया जाएगा । यानि कि इस एक्सप्रेसवे पर सफर करना अब महंगा होने वाला है ।
सोहना रोड़ एक्सप्रेसवे के NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीके कौशिक ने बताया कि Elevated Flyover का काम लगभग पूरा हो गया है । अगले सप्ताह इस फ्लाइओवर को लोगों के लिए शुरु कर दिया जाएगा । साथ ही प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि इस फ्लाइओवर के शुरु होते है सोहना रोड़ पर टोल की दरों में इजाफा किया जाएगा यानि कि अभी Sohna Road पर घामडोज टोल पर जो एक तरफ का 45 रुपए टोल लगता है उसकी कीमत बढाई जाएगी । हालांकि ये बढोतरी किलोमीटर के हिसाब से होगी लेकिन स्ट्रक्चर को देखते हुए ये बढोतरी ज्यादा होगी ।
आपको बता दें कि अभी सोहना रोड़ पर घामडोज गांव के पास टोल टैक्स है जिसका आसपास के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ऐसे में जब एलिवेटेड फ्लाइओवर शुरु होगा और टोल दरों में बढोतरी की जाएगी तो ये विरोध और बढ सकता है । वहीं टोल दरों के बढने के साथ ही इस रोड़ पर सफर करना महंगा हो जाएगा ।
सोहना रोड़ पर राजीव चौक से बादशाहपुर तक का स्ट्रैच करीब 8.94 किलोमीटर तक का है जिसमें Sohna Road Elevated Flyover भी शामिल है । ये करीब 800 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है जिसको Oriental Structural Engineers ने बनाया है । इस एलिवेटेड फ्लाइओवर के शुरु होने से सोहना जाने वालों के समय में तो बचत होगी ही लेकिन समय बचाने के लिए आपकी अपनी जेब ढीली करनी ही होगी ।