WhatsApp ने लॉंच किए नए फीचर, अब 512 मैंबर का होगा ग्रुप
Gurugram News Network – Instant मैसेजिंग एप Whatsapp ने नया फीचर लॉंच कर दिया है । अब आप अपने Whatsapp ग्रुप में 257 की जगह 512 मैंबर को एड कर सकते हैं । इसके अलावा अब आप मैजेस में 2GB के साइज की फाइल भेज पाएंगे । Whatsapp ने अपने नए अपडेट में ये फीचर लॉंच किए हैं ।
पहले Whatsapp ग्रुप में केवल 257 मैंबर भी शामिल कर सकते थे लेकिन नए अपडेट के मुताबिक अब किसी भी Whatsapp ग्रुप में 512 मैंबर को एड कर सकते हैं । Whatsapp ने 23 जून को एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें ये जानकारी दी गई है । ग्रुप मैंबर को बढाने के अलावा Whatsapp ने जो नया फीचर लॉंच किया है उसके मुताबिक अब Whatsapp के जरिए 2GB के साइज कर की फाइल भेज सकते हैं ।
Whatsapp ने ग्रुप कॉलिंग के लिए भी एप में एक बदलाव किया है जिसके जरिए अब आप ग्रुप कॉलिंग के दौरान आप किसी भी मैंबर की वॉइस को म्यूट कर सकते हैं । जैसे कि जूम एप पर एडमिन के पास मैंबर की आवाज म्यूट करने का ऑप्शन होता है उसी तरह अब आप Whatsapp में भी किसी भी मैंबर की आजाव को कॉलिंग के दौरान म्यूट कर सकते हैं ।
अगर आपको भी अपने Whatsapp में ये नए फीचर चाहिए तो आपको अपने गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में जाकर Whatsapp को अपडेट करना होगा ।
आने वाले समय में Whatsapp अपने एप में कई नए फीचर लाने वाला है जिसके जरिए मैसेजिंग करना और आसान हो जाएगा । आपको बता दें कि दुनिया भर में Whatsapp के अरबों यूजर्स हैं, जो इस एप का इस्तेमाल करते हैं ।