Gurugram News Network – उत्तर भारत में पड़ती भीषण गर्मी को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा गर्मियों की अवकाश का शैड्यूल जारी कर दिया है । जिसके तहत हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अवकाश रखना होगा । आज यानि 26 मई 2022 को विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश जारी किया है गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में 1 जून 2022 से 30 जून 2022 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है । इस दौरान राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे ।
आदेशों मे ये भी कहा गया है कि 1 जुलाई 2022 से सभी विद्यालय पुन: की भांति खोले जाएंगे । सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी को ये निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी उनके अधीन आने वाले सभी विद्यालयों में इस आदेश की अनुपालना कराएंगे ।