रास्ता पूछने के बहाने महिला को कार में बैठाकर लूट
Gurugram News Network – रास्ता पूछने के बहाने महिला को कार में बैठाकर लूट करने का मामला सामने आया है। आरोपी कार चालक ने महिला को बुरी तरह से पीटा। वारदात के बाद आरोपी महिला को सड़क पर फेंक कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पालम विहार पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी अनीता ने बताया कि वह पालम विहार एरिया में रहती है। 10 मई की देर रात वह अपने घर के बाहर सड़क पर टहल रही थी। तभी एक गाड़ी आई जिसमें बैठे युवक ने उससे रास्ता पूछा। रास्ता दिखाने के बहाने उसे गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि गाड़ी में बैठते ही व्यक्ति ने उसका मोबाइल छीन लिया। जब महिला ने उससे मोबाइल वापस मांगा तो आरोपी ने मोबाइल नीचे कहने की बात कहकर उसे गाड़ी से उतारा और जबरन गाड़ी की डिग्गी में बैठा दिया।
आरोप है कि उसने महिला पर गाड़ी की डिग्गी से कई वार किए और उसे घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। एंबुलेंस की सहायता से वह सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल पहुंची जहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया।