हरियाणा

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द लागू होगा 8वां वेतन आयोग

देश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नया साल शुरू हो चुका है। नया साल अपने साथ कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आया है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है

देश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नया साल शुरू हो चुका है। नया साल अपने साथ कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आया है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके मुताबिक आठवां वेतन आयोग जल्द ही लागू किया जा सकता है।

आ रही खबरों के मुताबिक अगर आठवां वेतन आयोग इस साल लागू होता है तो इससे कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा होने वाला है।

अभी चल रहा है सातवां वेतन आयोग

फिलहाल सातवां वेतन आयोग लागू है, जिसे 2016 से लागू किया गया था। अगले साल यानी 2026 में इसे लागू हुए 10 साल हो जाएंगे। बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि आठवां वेतन आयोग लागू किया जाए।

फिलहाल यह मांग काफी मजबूत हो गई है, जिसे देखते हुए सरकार इस संबंध में फैसला ले सकती है। केंद्र सरकार की ओर से साफ किया गया है कि 2025-2026 के बजट में 8वां वेतन आयोग लागू किया जा सकता है।

सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में होगा इजाफा
8वें वेतन आयोग के लागू होने से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा होगा। हर 10 साल में नया वेतन आयोग लागू किया जाता है। आपको बता दें कि पिछला वेतन आयोग यानी 7वां वेतन आयोग 2014 में गठित किया गया था जबकि इसे साल 2016 में लागू किया गया था। ऐसे में अब सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही 8वां वेतन आयोग लागू करेगी।

बेसिक सैलरी में होगा बंपर इजाफा
नए वेतन आयोग के आने के बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में भी इजाफा होगा। 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा जिससे उनकी लाइफस्टाइल में भी सुधार आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 40 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker