होटल संचालक की गोली मारकर हत्या करने वाले 3 गिरफ्तार
Gurugram News Network – ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में सामान उतारने की लेबर के कॉन्ट्रेक्ट को लेकर हुए विवाद में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 17 ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव खंडेवला निवासी रोहित, जितेंद्र उर्फ़ जीतू व अजय उर्फ गोल्डी के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से बलीनो गाड़ी, एक पिस्टल, 2 कारतूस बरामद किया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
8 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे गांव संपका निवासी अजीत (45) व महेंद्र (40) अपने होटल पर मौजूद थे। इस दौरान बलीनो गाड़ी से छह लोग आए जो होटल में खाना खाने के बहाने से प्रवेश कर गए। कुछ ही देर में उन्होंने अजीत को अपने पास बुलाया और उस पर गोलियां बरसा दी। कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनकर महेंद्र उस तरफ दौड़ा तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। इस घटना में अजीत को दो व महेंद्र को एक गोली लगी है। वारदात के बाद आरोपी मौके से बलीनो गाड़ी में फरार हो गए थे। घायलों को होटल पर मौजूद लोगों ने राॅकलैंड अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अजीत को मृत घोषित कर दिया था जबकि महेंद्र को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल भेजते हुए पुलिस को सूचना दी।
मामले में महेंद्र ने पुलिस को बताया था कि उस दिन अज्ञात युवक आया था जिसने कहा कि वह नई फ्लिपकार्ट कम्पनी से आया है और नई फ्लिपकार्ट कम्पनी में उसका लेबर का कॉन्ट्रेक्ट है। अजीत की लेबर वहां पर गाडी से समान उतारते हैं। इस पर वह धमकी देकर चला गया। करीब 30 मिनट बाद 6 युवक वहां पर आए, जिन्होंने फ्लिपकार्ट कम्पनी से आये युवक के बाते में पूछते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी और गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस का कहना है की रिमांड के दौरान आरोपियों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।