Amusement कंपनी पर धोखाधड़ी की एकसाथ 22 FIR
Gurugram News News – निवेशकों से रुपए लेने के बाद भी प्रोजेक्ट पूरा न करने के मामले में अब सेक्टर-29 थाना पुलिस ने Amusement कंपनी के खिलाफ एक साथ 22 मामले दर्ज किए हैं I यह मामले पुलिस ने अदालत के आदेश पर दर्ज किए हैं I आरोप है कि कंपनी ने निवेशकों से अप्पू घर के साथ में बनाए जा रहे मॉल में दुकान बेचने के नाम पर मोटी राशि वसूली थी I साल 2011 में शुरू हुए प्रोजेक्ट को साल 2014 में पूरा करना था, लेकिन कंपनी हर बार कंपनी निवेशकों को गुमराह कर रही थी I
पुलिस के मुताबिक, अप्पू घर बनाने वाली International Recreation and Amusement Ltd कंपनी ने साल 2011 में एक कमर्शियल प्रोजेक्ट The Great India Place की शुरुआत की थी I इसके तहत अप्पू घर के साथ में ही एक माॅल बनाया जाना था I इसके लिए निवेशकों को आमंत्रित करके दुकानों को बेचा गया था I माॅल बनाकर तीन साल में तैयार कर दुकानों को निवेशकों को हैंडओवर करना था I आरोप है कि रुपए लेने के बाद भी कंपनी ने उनके प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया I
इस पर निवेशकों ने कई बार कंपनी के डायरेक्टर ज्ञान विजेश्वर, रोबिन विजेश्वर, मोनी विजेश्वर, राकेश बाबर डायरेक्टर स्टेक होल्डर, अपूर्व बाबर डायरेक्टर फाइनेंस, नरेंद्र कुमार सूरणा डायरेक्टर बिजनेस, सतपाल सुनेजा, सतीश कुमार विजेश्वर, प्रेम विजेश्वर, नीति सक्सेना वाइस प्रेजिडेंट, विनीत कुमार गिरोत्रा डायरेक्टर व स्वतंत्र सिंह इंडिपेंडेंट डायरेक्टर से मिले, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई I इससे खफा होकर कई बार निवेशकों ने मौके पर प्रदर्शन कर कंपनी से रुपए भी वापस मांगे, लेकिन कंपनी के अधिकारी उन्हें समय देकर गुमराह करने लगे I
कंपनी की मनमानी से तंग आकर निवेशक कर्नल विनीत महत्ता, बिग्रेडियर समील लांबा, संजीव मदान, राजीव कुमार, संजीव मदान, सोनिया सचदेव, अशोक कुमार तनेजा, हरचरण सिंह बेदी, महेश कौशी, रेणु अग्रवाल समेत अन्य ने अदालत में केस दायर किया I CJM अनिल कौशिक की अदालत ने मामले में सेक्टर-29 थाना पुलिस को केस दर्ज कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे I जिसके बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस ने एक साथ यह 22 केस दर्ज किए है I