वैक्सीनेशन अभियान ने फिर पकड़ी रफ्तार, शनिवार को 160 स्थानों पर घर-घर लगेंगे टीके
Gurugram News Network- कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट की लहर आने की संभावना को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन अभियान को तेज़ कर दिया है। अभियान के तहत जिले में शनिवार को 160 स्थानों पर घर-घर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने टीम लगाकर ड्यूटी सौंप दी है।डोर-टू-डोर अभियान के तहत वैक्सीनेशन क्षेत्रों की सूची देखें।
जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शनिवार को टीकाकरण के लिए 98 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर पहली व दूसरी डोज़ के रूप में कुल 28 हजार 250 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इन केंद्रों में से बादशाहपुर के त्यागीवाड़ा व बड़ा बिजलीघर में ऑनलाइन बुकिंग कराकर आने वालों के लिए दूसरी डोज़ की अलग व्यवस्था होगी। दोनों केंद्रों पर ऑनलाइन बुकिंग वालों के लिए 100-100 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। केंद्रों की जानकारी के लिए सूची देखें।
डॉ सिंह ने बताया कैम्प में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।