आधे गुरुग्राम में हुई 160 दुकानों की नीलामी से 568 करोड़ रुपए वसूले
Gurugram News Network – एक्साइज विभाग द्वारा आधे गुरुग्राम में 160 शराब दुकानों की नीलामी करके 568 करोड़ रुपए वसूले हैं। विभाग ने सबसे महंगा ठेका सेक्टर-40 की लोकेशन में बेचा है। इसे बोली 35 करोड़ रुपए लगी है। जबकि दूसरे नंबर पर सेक्टर-53-54 की लोकेशन पर 30 करोड़ रुपए की बोली लगी है। साल 2020 में कोरोना होने के बाद से इन ठेकों की नीलामी नहीं हो सकी थी। समय पूरा होने के बाद शराब के ठेकों के लाइसेंस रिन्यू कर दिए गए थे। अब अनलॉक में इनकी नीलामी का प्रोसेस नए सिरे से किया गया था।
डिप्टी एक्साइज एंड टेक्सेशन अधिकारी वी के बेनीवाल ने बताया कि नई एक्साइज पॉलिसी आने के बाद नीलामी में अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। नीलामी में शामिल हुए लोगों का मानना है कि इस बार शादी के सीजन में उन्हें अच्छा रिस्पांस देखने को मिल सकता है। वहीं, दूसरी तरफ विदेशी शराब सस्ती होने का भी फायदा इस बार देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बार 308 शराब ठेकों की नीलामी हो चुकी है जबकि 20 ठेकों की नीलामी होना बाकी है। पिछली बार की तुलना में इस बार शराब के ठेकों की संख्या भी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि 6 मई को हरियाणा सरकार ने एक्साइज पॉलिसी 2022-23 पास की है जिसके तहत ठेकों की नीलामी ई-ऑक्शन के जरिए की गई है। 18 मई को गुरुग्राम वेस्ट में ई ऑक्शन के जरिए 424 करोड़ रुपए में 148 ठेके नीलाम किए गए हैं।