15 अगस्त के दिन गुरुग्राम में फिर बढ गए कोरोना केस
Gurugram News Network – गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन अनुसार आज जिला में 7 कोरोना के नए केस आए जबकि 4 कोरोना मरीज़ ठीक हुए । आज गुरुग्राम में कोरोना से किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई । अब गुरुग्राम में कुल एक्टिव मरीज़ो की संख्या 74 रह गई है। जिसमें से 71 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है और 3 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है ।
अब गुरुग्राम में कुल मामले बढकर 1,80,985 हो गई है जबकि 1,79,990 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके है । गुरुग्राम में अब तक 921 कोरोना मरीज़ो की मौत हो चुकी है । को गुरुग्राम में 3,669 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 3,002 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 667 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए । सरकारी आकड़ो के अनुसार 1,058 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है ।
टीकाकरण शिविरों में 12 हजार 953 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 06 हजार 894 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में वेक्सिन की 20 लाख 75 हजार 358 डोज़ दी जा चुकी है।