Gurugram News Network

कोरोना वायरस

देखिए आज का कोरोना अपडेट क्या कहता है ?

Gurugram News Network – शनिवार को गुरुग्राम में 04 कोरोना के नए केस आए जबकि एक दिन में गुरुग्राम में 11 कोरोना मरीज़ ठीक हुए । अच्छी खबर यह है कि गुरुग्राम में आज भी किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई | गुरुग्राम में अब कुल 71 एक्टिव केस रह गए हैं जिनमें से 65 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि 6 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है ।

 

गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीज़ो की संख्या बढकर 1,80,978 हो गई है जिनमें से कुल 1,79,986 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 921 मरीज़ो की मौत हो चुकी है। शनिवार को गुरुग्राम में 4,041 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 3,345 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 696 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए । सरकारी आकड़ो के अनुसार 1,792 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है ।

 

शनिवार को गुरुग्राम में 11,230 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 10,748 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली । गुरुग्राम में अब तक हरियाणा में सबसे ज्यादा 20,55,511 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है ।

कल इन जगहों पर लगेगी वैक्सीन – Vaccination Sites 

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker