अपराध

10 रुपए कम नहीं किए तो चोरी कर लिए नारियल

Gurugram News Network-  कार से नारियल खरीदने आए दो युवकों को व्यापारी द्वारा 10 रुपए प्रति नारियल कम न करना इतना अफरा कि उन्होंने रात को सभी नारियल चोरी कर लिए I व्यापारी नारियल ढककर अपने भांजे के पास गया था I वापस लौटते वक्त व्यापारी ने दोनों युवकों को नारियल चोरी कर गाड़ी में भरते देखा I रोकने का प्रयास किया तो आरोपी उसे धक्का देकर फरार हो गए I सेक्टर-56 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

 

 

बरेली उत्तर प्रदेश निवासी हबीब ने बताया कि वह सेक्टर-56 रैपिड मेट्रो के पास नारियल पानी बेचता है I रात को नारियल को प्लास्टिक की तिरपाल से ढककर करीब 200 मीटर दूर अपने भांजे के पास गुरुग्राम पब्लिक स्कूल के सामने चला जाता है I शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद वह अपने नारियल देखने गया तो दो युवक नारियल चोरी कर अपनी गाड़ी में भर रहे थे I दोनों युवकों की पहचान सचिन व सुमित के रूप में हुई I हबीब ने पुलिस को बताया कि यह दोनों युवक दिन में उसके पास नारियल पानी खरीदने आए थे, लेकिन रेट कम करने को लेकर विवाद हो गया था I जिस पर हबीब ने उन्हें नारियल देने से मना कर दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

 

रुपए लेकर सेल्समैन फरार
सेक्टर-14 थाना पुलिस को दी शिकायत में मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका सेक्टर-12 में MRK वेल्थ डिस्ट्रीब्यूशन के नाम से कार्यालय है I उनके पास बिहार निवासी शुभम बतौर सेल्समैन की नौकरी करता था I यह बाजार में ग्राहकों से रुपए लाकर कंपनी में जमा कराता था I 22 जून को शुभम ने ग्राहकों से करीब 2 लाख रुपए ले लिए और कंपनी में जमा नहीं कराए I पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker