शहरहरियाणा

नमाजियों को सिक्योरिटी, हिंदुओं के लिए धारा-144

Gurugram News Network- हिंदुओं के महापर्व दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने व शहर में धारा-144 लागू करने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सरकार के इन आदेशों के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल Twitter पर ट्रोल हो रहे हैं। लोग उन्हें हिंदू विरोधी बताते हुए अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि खुले में नमाज को पुलिस संरक्षण देने व दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।

 

Twitter पर ट्रोल हो रहे कमेंट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को खट्टर नहीं कट्टर कहा गया है। इसके साथ ही एक वीडियो भी अपलोड की गई है जिसमें एक व्यक्ति हाथ में AK-47 लेकर चला रहा है। इसके अलावा एक अन्य Twitt में कहा गया है कि हिंदुओं के वोट लेकर गुरुग्राम में सेक्टर की भूमि पर 500 पुलिसकर्मियों को लगाकर नमाज पढ़वा रहा है। दीपावली पर धारा-144, पटाखे बंद करवाकर, पूरी तरह से त्यौहार मनाने को अपराध बनाता जा रहा है। हिंदुओं का दमन करने वाले राक्षस को हिंदुओं के नाम पर वोट करोगे।

 

एक अन्य Twitt में कहा गया है कि पटाखे बैन और नमाज चालू, वाह  खट्टर । एक अन्य Twitt में एक व्यक्ति ने धारा-144 लगाने का कारण पूछते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा व उत्तर प्रदेश से जवाब भी मांगा गया है। इसके अलावा हिंदुओं का दिल दुखाने की भी बात कही गई है।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker