शहर

विद्यार्थियों ने दिया सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश

 

 

गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क –  सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण व मानव जीवन के लिए हानिकारक है। हमें प्लास्टिक के प्रयोग से बचना होगा, जिससे हमारा पर्यावरण, जीवन एवं राष्ट्र समृद्ध हो। इसी मुहिम को बेहतर रूप देते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में डब्ल्यूआईटी सोहना से सोहना के मुख्य बाजार, सड़क, चौराहे एवं बस स्टैंड पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करे मुहिम को बेहतर रूप दिया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने डू नॉट यूज सिंगल प्लास्टिक के बैनर बनाकर रैली निकाल आमजन से लेकर दूकानदारों को इसका प्रयोग न करें का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने दूकानदारों, खरीदारों एवं आमजन को जूट से बने बैग गिफ्ट किये एवं आग्रह किया कि दूकानदार प्लास्टिक के पॉलीथिन बंद करे, जहां तक संभव हो ग्राहकों को कहे कि वह खुद का जूट बैग या बेहतर किस्म का थैला साथ लाये।

 

ग्राहकों को भी निवेदन किया कि वे जब भी बाजार में सामान खरीदने के लिये आते हैं, सामान के लिये थैला साथ लाये एवं प्लास्टिक के थैले का प्रयोग ना करें। विद्यार्थियों ने बाजार में यह भी संदेश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारी हैल्थ के लिये हानिकारक है एवं जो वस्तु हमारे लिये हानिकारक है, हम यह बेहतर तरीके से जानते भी हैं कि यह हमारे जीवन एवं पर्यावरण लिये नुकसानदायक है, फिर भी हम इसका प्रयोग कर रहे हैं। हमें आज से ही इसका प्रयोग बंद करना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों को आग्रह किया कि अगर आप सिंगल यूज प्लास्टिक रखना ही बंद कर दें तो ग्राहक की मजबूरी होगी स्वयं का बैग लाने की एवं धीरे-धीरे ग्राहक जूट या कपडे़ के बने बैग प्रयोग करना शुरू कर देगा। इस दौरान विद्यार्थियों ने बाजार में लगी रहडी से लेकर फूटपाथ पर लगी दुकानों के साथ ही मुख्य दुकानदारों को इसका संदेश दिया एवं जूट बैग गिफ्ट किये। इसी तरह विद्यार्थियों ने सोहना के बैस स्टैंड पर आमजन को जूट बैग वितरित किये एवं सिंगल प्लास्टिक यूज के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। लोगों ने विद्यार्थियों से इसके बारे में जानकारी ली, जिससे विद्यार्थियों ने बेहतर तरीके से बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक किसी प्रकार राष्ट्र हित के साथ हमारे पर्यावरण एवं जीवन के लिये नुकसानदायक है।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरू राज नेहरू ने इस मुहिम के लिये सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस समर्पण भाव से विद्यार्थियों ने यह रैली निकाली यह काबिले तारीफ है। जिस प्रकार से दिन-प्रतिदिन हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, उसके लिये जरूरी है कि हम समय-समय पर इस प्रकार की मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करें। सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे जीवन के लिये खतरा है, हमें इसके प्रयोग से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से सच में ग्राउंड लेवल पर जाकर यह कार्य किया है। दुकानदारों एवं ग्राहकों को समझना होगा कि जो चीज हमारे नुकसान की है, हमें उसे तुरंत प्रभाव से न कहना चाहिए, एवं उसके प्रयोग से बचना चाहिए।

 

समृ़द्ध राष्ट्र एवं बेहतर जीवन जीने के लिये जरूरी है कि हमें उन वस्तुओं को त्यागना होगा जिससे हमें नुकसान हो। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन देखते हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक से किस प्रकार हमारा पर्यावरण खराब हो रहा है, हमें पर्यावरण को बेहतर रखने एवं उसे बचाने के लिये इस प्रकार की हानिकारक वस्तुओं को छोड़ना होगा। श्री राज नेहरू ने विद्यार्थियों से अपील की कि वह स्वयं के लेवल पर अपने आस-पास, समाज एवं परिवार के लोगों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर जागरूक करें। हम सभी अपने-अपने स्तर पर यह कार्य करेगें तो संभवत इसका प्रयोग बंद होगा। इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. ऋतू बजाज, प्रो. आरएस राठौर, प्रो. अशोक श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया साथ ही श्री जगबीर, श्री राहुल, श्री पुनित, श्री गोपाल, श्री जयंत, डॉ. राजेश एवं सभी एडमिन टीम ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker