क्लब में एंट्री नहीं देने पर युवक ने की फायरिंग,दो गिरफ्तार
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनकी क्लब में एंट्री को लेकर कहासुनी हो गई थी। क्लब में कपल की ही एंट्री थी। जबकि उनके साथ कोई लडक़ी नहीं थी।
Gurugram News News – सेक्टर-29 मार्केट में स्थित क्लब टॉय बॉक्स में एंट्री को लेकर विवाद हो गया। गुस्साएं युवकों ने क्लब के बाहर हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। फायरिंग के बाद लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्लब से सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया। सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को दिल्ली के आया नगर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-29 मार्केट में स्थित टॉय बॉक्स क्लब में कपल एंट्री होती है। शनिवार रात को दो युवक क्लब में एंट्री के लिए पहुंचे। क्लब के बाहर मौजूद स्टॉफ ने क्लब में प्रवेश करने से मना कर दिया। ऐसे में उनके पास प्रवेश के लिए युवती नहीं थी। उसके बाद आरोपियों ने क्लब के बाहर हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।
जांच अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आयानगर निवासी स्वयं व योगेश के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनकी क्लब में एंट्री को लेकर कहासुनी हो गई थी। क्लब में कपल की ही एंट्री थी। जबकि उनके साथ कोई लडक़ी नहीं थी। जिसके चलते क्लब वालों ने उन्हें एंट्री देने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने क्लब के बाहर हवाई फायर करने की वारदात को अंजाम दिया