Gurugram News Network

दिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा

Hero Honda Chowk से Dwarka Express way पर आसानी से पहुंच सकेंगे,कई सेक्टर के लोगों को मिलेगा फायदा

अंडरपास के निर्माण पर 24 करोड़ रुपये की लागत आई है।अंडरपास के चालू होने से सेक्टर-102,सेक्टर-102ए,सेक्टर-106,खेड़की माजरा, बसई, सेक्टर-9 और सेक्टर-10 के लोगों को राहत मिलेगी।इस अंडरपास की मदद से झज्जर के एम्स तक जाने के लिए भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Gurugram News Network-Dwarka Express way से Hero Honda Chowk तक बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सेक्टर-102 और सेक्टर-102ए के पास बन रहा अंडरपास का निर्माण पूरा हो गया है।  Nhai आम लोगों के लिए खोलने से पहले ट्रायल करेगा और ट्रायल के दौरान सही रिपोर्ट आने के बाद अंडरपास लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। उम्मीद है कि 24 जून से आम राहगीर अंडरपास का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

Nhai अधिकारी के अनुसार 585 मीटर लंबा यह अंडरपास दोनों तरफ दो-दो लेन का बनाया गया है।इस अंडरपास के शुरू होने से Hero Honda Chowk से Dwarka Express way तक के बीच की कनेक्टिविटी पहले से बेहतर होगी।अंडरपास चालू नहीं होने से लोगों को अभी काफी दूर से घूम कर जाना पड़ता है।अब अंडरपास की मदद से आने-जाने में समय भी कम लगेगा और लोगों को काफी सुविधा भी होगी।

 

Nhai के अनुसार वाटर प्रूफिंग और रोड फर्नीचर समेत अंडरपास के निर्माण पर 24 करोड़ रुपये की लागत आई है।अंडरपास के चालू होने से सेक्टर-102,सेक्टर-102ए,सेक्टर-106,खेड़की माजरा, बसई, सेक्टर-9 और सेक्टर-10 के लोगों को राहत मिलेगी।इस अंडरपास की मदद से झज्जर के एम्स तक जाने के लिए भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker