Gurugram News Network – यदि आपने भी अपने संस्थान के लिए फायर एनओसी नहीं ली है तो सावधान हो जाइए। ऐसा ना हो कि इस लापरवाही के लिए आप को जेल की हवा खानी पड़े। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ फेस 2 थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर दर्ज किया है। हॉस्पिटल के खिलाफ साल 2020 में सीएम विंडो पर शिकायत आई थी। फायर विभाग के नोटिस के बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन ने फायर एनओसी लेने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। फायर डिपार्टमेंट में अदालत में केस दायर कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद अदालत के आदेश पर डीएलएफ फेस 2 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा की जानकारी के मुताबिक फरवरी 2020 में सीएम विंडो पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी की डीएलएफ फेस 2 थाना क्षेत्र के वर्ल्ड लेप्रोस्कॉपी हॉस्पिटल ने फायर एनओसी नहीं ली है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। शिकायत को जांच के लिए फायर डिपार्टमेंट के पास भेजा गया जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेजा गया लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इस नोटिस को दरकिनार कर दिया।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फाइनल नोटिस देने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और उन्होंने अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए और फायर एनओसी लेने के लिए लिखित आश्वासन दिया लेकिन निर्धारित समय सीमा के बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा कभी कोरोना काल का बहाना लगाया जाता तो कभी कोई दूसरा बहाना लगाकर फायर एनओसी लेने से बचा जा रहा था। फायर विभाग ने मामले को अदालत में दायर कर दिया। अदालत ने मामले में सुनवाई करते हुए डीएलएफ फेज 2 थाना पुलिस को केस दर्ज कर मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर रोजाना एक हजार रुपए का जुर्माना लगाने के भी आदेश दिए हैं।