Gurugram News Network – यदि आपके पास निवेश के बाद अच्छी आय होने का मैसेज मिला है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि शुरुआत में तो आपको अच्छी रिटर्न दी जाए, लेकिन जैसे ही आप इसमें मोटी रकम निवेश करना शुरू करोगे तो यह राशि जब्त होती चली जाएगी। ऐसे ही दो मामले साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किए हैं। इसमें लोगों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए मैसेज भेजकर निवेश राशि पर अच्छी आय होने की बात कही गई। जब तक यह राशि 200 रुपए से 5 हजार रुपए तक रही तो आरोपियों ने इस पर अच्छी रिटर्न दी, लेकिन जैसे ही टास्क में राशि 5 हजार से ज्यादा हुई तो वैसे ही रिटर्न इनकम नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में चेतना ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएस और टेलीग्राम के जरिए एक यूट्यूब चेनल के बारे में पता लगा जिसके जरिए निवेश पर अच्छी आय होने की बात कही गई थी। इस चेनल के जरिए उन्होंने करीब 23 लाख रुपए निवेश कर दिए। जब यह रुपए वह निकालने का प्रयास करने लगी तो आरोपियों द्वारा उनसे आठ लाख रुपए और मांगे जाने लगे। आरोप है कि यह रुपए न देने पर आरोपियों द्वारा उन्हें आत्महत्या किए जाने के लिए उकसाने का भी प्रयास किया। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
सेक्टर-39 की रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए एक कंपनी Gig India के बारे में पता लगा जहां निवेश पर अच्छी आय होने की बात कही गई थी। शुरूआत में उन्होंने छोटी रकम निवेश की जिसका काफी अच्छा रिटर्न दिया गया। आरोप है कि बाद में उन्हें लालच देकर करीब सवा 21 लाख रुपए निवेश कराए गए और बाद में यह रकम उन्हें वापस नहीं मिली।
उधर, साइबर थाना वेस्ट पुलिस को दी शिकायत में तन्मय तलवार ने कहा कि वह एक कंपनी में नौकरी करते हैं। पिछले कई दिनों से अज्ञात नंबर से उन्हें व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज व धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। मैसेज करने वाला उन्हें ब्लैकमेल करके रुपयों की मांग कर रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।