Gurugram News Network – अगर भी पैसा कमाने के लिए कोई ऑनलाइन प्लेटफार्म सर्च कर रहे हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप पैसा कमाने के चक्कर में अपना बैंक अकाउंट ही खाली करवा बैठें। ऐसे ही शातिर ठग इन दिनों सक्रिय हैं जो ऑलाइन टास्क देने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। यह लोग खास तौर पर महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्रा पार्क की रहने वाली साक्षी सिंह ने बताया कि उन्हें 15 मार्च को एक व्हाट्सएप मैसेज आया था जिसमें उन्हें ऑनलाइन टास्क करने पर अच्छा पेआउट करने का ऑफर मिला था। इस ऑफर को स्वीकार करते हुए उन्होंने टास्क करना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि टास्क करने के दौरान पहले तो उन्हें अच्छी आय होने का लालच दिया गया और बाद में लाखों रुपए निवेश कराए गए।
लालच में आकर उन्होंने पहले तीन लाख रुपए निवेश कर दिए। इसके बाद उनसे दो लाख रुपए और निवेश कराए गए, लेकिन जब वह रकम उन्होंने वापस निकालनी चाही तो उनसे तीन लाख रुपए की और मांग की जाने लगी। इस पर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इस बारे में उन्होंने अपने दादा को बताया जिसके बाद साइबर थाना वेस्ट पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।