आपके पास भी तो नहीं आया केवाईसी के लिए फोन
Gurugram News Network – यदि आपके पास भी पेटीएम केवाईसी अपडेट कराने को लेकर कोई मैसेज आया है तो सावधान हो जाओ। इस फर्जी मैसेज के जरिए लोगों को झांसे में लेकर बैंक खाता खाली करने वाले शातिर ठग शहर में सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-40 थाना एरिया में सामने आया है। ठगों ने मोबाइल को हैक कर बैंक खाते से करीब 2 लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
साउथ सिटी-1 की रहने वाली रितिभा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने तीन दिन पहले पेटीएम ऐप डाउनलोड की थी। इसके बाद उन्होंने एक अज्ञात नंबर से फोन आया और केवाईसी अपडेट करने की बात कही। इसमें एक लिंक भी दिया गया था,लेकिन उन्होंने लिंक पर टच नहीं किया। दिए गए नंबर पर फोन किया तो कथित पेटीएम अधिकारी सुशील शर्मा ने फोन उठाया। इसके बाद उनसे बात करते हुए कथित अधिकारी ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर मोबाइल को रिमोट पर ले लिया।
आरोप है कि इसके बाद उनके मोबाइल से लगातार ट्रांजेक्शन कर दो बैंक खातों से 12 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद उन्होंने एनीडेस्क बंद कर दिया। इस बारे में उन्होंने बैंक अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद उनके बैंक खाते में करीब 9 लाख 70 हजार रुपए वापस आ गए और अभी 2 लाख 30 हजार रुपए बकाया हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।