युपीआई से भी Traffic challan का भर सकेंगे जुर्माना,29 जुलाई से मिलेगा विकल्प
ऑनलाइन कैमरों से कटने वाले चालान का भुगतान भी ऑनलाइन साइट पर जाकर विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म से कर सकते है। Drink and drive, No Entry और Permit के चालानो का भुगतान कोर्ट में किया जाएगा। अन्य चालानों का भुगतान ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से स्कैन करके मौके पर ही तुरंत भुगतान किया जा सकेगा।
Gurugram News Network-गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस भी हाईटैक हो गई है। वाहन चालाकों की सुविधा को देखते हुए अब चालान की जुर्माना राशि युपीआई के माध्यम से भी भर सकेंगे। जबकि अभी तक सिर्फ चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान नकद भी जुर्माना वसूलते थे। नकद नहीं होने के कारण अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
ऑनलाइन कैमरों से कटने वाले चालान का भुगतान भी ऑनलाइन साइट पर जाकर विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म से कर सकते है। Drink and drive, No Entry और Permit के चालानो का भुगतान कोर्ट में किया जाएगा। अन्य चालानों का भुगतान ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से स्कैन करके मौके पर ही तुरंत भुगतान किया जा सकेगा।
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा किसी भी चौक चौराहे पर वाहन चालक का चालान मशीन द्वारा काटा जाता है,तो उन चलानों का भुगतान मौके पर ही ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट के माध्यम से भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। किसी भी वाहन चालक का चालान किया जाता है तो उसका भुगतान करने के लिए चालान मशीन में यूपीआई बारकोड जनरेट होगा। चालान का भुगतान किसी भी यूपीआई के द्वारा चालान मशीन में बारकोड जनरेट होने पर स्कैन करके भुगतान किया जा सकेगा।
वाहन चालक का पोस्टल चालान (कैमरे के माध्यम) से चालान हुआ है तो उसको भी पेटीएम ऐप पर जाकर अपने चालान का विवरण देखकर ऑनलाइन भुगतान नेट बैंकिंग डेबिट, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई पेमेंट के द्वारा कर सकते है। इसके अलावा वाहन चालक का चालान मशीन द्वारा किए गए चालानो को echallan.parivahan.gov.in पर जाकर अपने चालानो का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों ने यह ठोस कदम उठाया है,ताकि आमजन को चलानो के भुगतान करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा यह अनूठी पहल का कार्य शुरू किया है। यातायात पुलिस के अथक प्रयासों के बाद इस कार्य को अंजाम दिया गया है।