महिला पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, केस दर्ज
Gurugram News Network – दहेज लोभियों द्वारा महिला को पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि समय रहते महिला ने आग में लिपटी अपनी साड़ी उतार दी और पड़ोसियों की मदद से खुद को बचाया। पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अब हालत में सुधार होने के बाद महिला ने बिलासपुर थाना पुलिस को बयान देकर केस दर्ज कराया है। बिलासपुर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
सोनिया की शादी भोड़ाकलां निवासी सोनू से साल 2011 में हुई थी। उनका करीब 10 साल का बेटा भी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग सोनिया को तंग करने लगे। उन्होंने सोनिया पर दबाव बनाया कि वह अपने पिता का प्लॉट सोनू के नाम पर करवाए। सोनिया ने पुलिस को बताया कि 23 मई को वह कमरे में थी कि उसे सास ने आवाज देकर अपने पास बुलाया। जब वह कमरे में गई तो सास-ससुर ने उसे पकड़ लिया और सोनू ने अपने हाथ में ली हुई पेट्रोल की बोतल उसके उपर डाल दी।
इसी दौरान उनका बेटा आ गया जिसे सोनू अपने साथ ले गया। आरोप है कि सोनू के जाने के बाद उसकी सास ने माचिस जलाकर उसे आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही उसने खुद को बचाने के लिए अपनी साड़ी उतार दी और घर से बाहर शोर मचाते हुए भागी। इस दौरान पड़ोसियों ने उसे बचाया और सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल भेजा। यहां उसकी हालत देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोनिया के बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन सोनिया की हालत ठीक न होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सके थे। अब ३ जुलाई को सोनिया ने पुलिस को बयान दिए जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।