रास्ते में अंजान से बात करने वाले रहें सावधान
Gurugram News Network – यदि आप भी रास्ते से गुजरते हुए किसी अंजान से बात करते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि वह आपको झांसे में लेकर इमोनल कर दे और डर दिखाते हुए आपको लूट ले और फरार हो जाए। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-56 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। एक महिला को दो लोगों ने घर पर विपत्ति आने की बात कहते हुए इमोशनल ब्लैकमेल किया और सांप के जरिए विपत्ति दूर करने की बात कही। आरोपियों ने उन्हें झांसे में लेकर महिला के पास मौजूद गहने ले लिए और फरार हो गए।
उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला बंटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया गांव घाटा में अपने परिवार के साथ रहती है और सोसाइटी में काम करती है। शनिवार सुबह वह सोसाइटी में काम करने के लिए जा रही थी कि वास्तु सोसाइटी के पास दो सपेरों ने उन्हें रोक लिया और उसके परिवार को खतरा होने की बात कहकर इमोशनल कर दिया। आरोप है कि उन सपेरों ने महिला को सांप दिखाया और कहा कि यह सांप उनके घर पर आने वाले खतरे को समाप्त कर देगा। इसके बाद उन्होंने महिला को पत्थर देकर सड़क पर रखने के लिए कहा। सड़क पर पत्थर रखने से पहले उन्होंने महिला के कानों से सोने के कुंडल, सोने की चूड़ियां व अंगूठी उतरावकर एक कपड़े में रख दी और कहा कि पत्थर रखकर वापस आते ही उन्हें यह सब लौटा दिया जाएगा।
महिला जब पत्थर रखकर वापस मुड़ी तो दोनों सपेरे गायब हो गए। इस पर उसने शोर मचाया, लेकिन दोनों किसी के भी हत्थे नहीं चढ़ पाए। इस पर उसने पुलिस को आपबीती बताते हुए केस दर्ज कराया।