फंदे से झूल गई कैब चालक की पत्नी, जाने वजह…
Gurugram News Network- गांव चक्करपुर में कैब चालक ने अपनी पत्नी को इतना अधिक प्रताड़ित किया कि उसने मौत को गले लगा लिया I पत्नी के फंदे पर लटकने की जानकारी अपनी सास को फोन पर देकर आरोपी मौके से फरार हो गया I मौके पर परिवार के साथ पहुंची मृतक की मां ने डीएलएफ सेक्टर-29 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I
मूल रूप से मुजफ्फर नगर निवासी मोनवीरि ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पायल उर्फ तासू (26) का प्रेम विवाह करीब पांच साल पहले महेंद्रगढ निवासी मनोज उर्फ मोनू से हुआ था I शादी के बाद पायल ने लडकी को जन्म दिया I मोनवीरि ने बताया कि जब पायल गर्भवती थी तो भी मोनू पायल के साथ मारपीट करता था I गुस्से में आकर वह पायल को मायके छोड गया था I इसको लेकर उनका अदालत में केस भी चला I
कार्रवाई के डर से मोनू पायल को अपने साथ ले गया I इसके साथ ही मोनू गांव चक्करपुर में किराए पर आकर रहने लगा I पायल ने अपनी जमा पूंजी से मोनू को कैब खरीदकर दी I कुछ दिन सही बीतने के बाद मोनू फिर अपनी हरकतों पर उतर आया और पायल के साथ मारपीट शुरू कर दी I इससे परेशान होकर 11 जून को पायल ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली I इसकी सूचना मोनू ने उन्हें दी I जब वह मौके पर पहुंची तो मोनू मौके से भाग गया I सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर से बंद दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा I शव का पोस्टमार्ट करा परिजनों को सौंप दिया है I